
गोंडा।मसकनवा गौरा चौकी मार्ग भोपतपुर पुलिस चौकी के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये ।घायल को गंभीर हालत में सी एच सी ले जाया गया ।उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी।शनिवार की शाम मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर पुलिस चौकी के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गयी ।जिसमें रंजीत पुत्र प्रभू नाथ उम्र 30 वर्ष निवासी सब्बनजोत थाना छपिया और रोहित शर्मा उर्फ कप्तान पुत्र राम निरंजन शर्मा तेजपुर मैदहा उम्र 26 वर्ष दोनों बाइक से आमने सामने से टकरा गये।रंजीत अपने घर सब्बनजोत जा रहा था ।रोहित भोपतपुर बाजार आ रहा था।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भोपतपुर राकेश कुमार मौके पर पहुँचे ।दोनों घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।रंजीत की मनकापुर पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घायल रोहित शर्मा को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।रोहित शर्मा की शादी दस दिसम्बर को हुई थी ।