Uncategorised
अधूरा पड़ा सरयू नहर के पुल का निर्माण, ग्रामीणों में निराशा
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही पुल निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है
इटियाथोक,गोंडा। नहर पार करने के लिए पुल का निर्माण पूरा न होने से ग्रामीण निराश हैं।इटियाथोक विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चुरिहारपुर में करीब दो दशक पहले सड़क काटकर सरयू नहर खंड-दो का निर्माण कर उसका संचालन कर दिया गया।तभी से ग्रामीण पीपे के कामचलाऊ पुल से आवागमन कर रहे हैं।लेकिन सड़क पर पुल का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो सका।ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान ने बताया कि बार-बार मांग पर एक वर्ष पूर्व पुल निर्माण शुरू कराया गया।लेकिन पुल निर्माण का आधा अधूरा कार्य छोड़कर कार्यदायी संस्था मौके से लापता है।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही पुल निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है।इस सम्बन्ध में सरयू नहर विभाग के एक्सईएन धीरज कुमार ने बताया कि पुल निर्माण की निर्धारित समय सीमा जनवरी 2025 है।जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।