Uncategorised
कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा ग्यारह अक्टूबर को होगा

इटियाथोक,गोंडा।सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य एवं पारंपरिक वेशभूषा में इटियाथोक गांव स्थित काली माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।झाली धाम से पधारे कथा वाचक पंडित प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजन स्थल से पवित्र बिसुही नदी के जलस्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं।जल भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया।कथा वाचक पंडित प्रदीप तिवारी जी महाराज श्रद्धालुओं को शुक्रवार सायं छह बजे से श्रीमद् भागवत महापुराण की महिमा सुनाएंगे।उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत विश्व में सभी कथाओं में श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है।

ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।कथावाचक पंडित प्रदीप तिवारी ने कहा,कि भागवत कथा सुनने के पश्चात उसके पुण्य प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा ग्यारह अक्टूबर को होगा।