क्राइम
छिनैती करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
बारह घंटे में छिनैती की घटना का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपितों को भेजा जेल

इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली पुलिस ने दिन-दहाड़े छिनैती की घटना का बारह घंटे में ही खुलासा कर दोनों आरोपित दबोच लिए।उनके पास से छीनी गई मोबाइल बरामद कर लिया।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पारासराय निवासी सुरेश तिवारी के मुताबिक, उनका लड़का राजेश्वर तिवारी शनिवार शाम को साइकिल से अपने घर लौट रहा था।अभी वह पारासराय स्थित सरयू नहर पुल के पास ही पहुंचा था, कि तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और इटियाथोक कस्बा की तरफ भाग गए।खबर है, पीड़ित ने अपने साइकिल से ही बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर उन्हें चौराहे पर धर लिया।तभी वहां तमाशबीन भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर राजेश्वर को मोबाइल वापस दिलाने की बात कह कर घर भेज दिया।दूसरे दिन यानी रविवार को मोबाइल न मिलने पर पीड़ित ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह का कहना है मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बेंदुली गांव निवासी आरोपित गौरव तिवारी व जगदीशपुर संपत गांव के रंजीत मौर्य को गिरफ्तार कर छिनैती की गई मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।