
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के लाला पुरवा गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित गिरफ्तार हुए हैं।आरोपितों ने इटियाथोक थाने में तैनात रहे आरक्षी राघवेंद्र प्रताप शाही की बुलेट बाइक चोरी की थी।मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपित मनीष तिवारी के दाहिने पैर में गोली लगी है। दूसरा आरोपित सुरेंद्र कुमार भी पकड़ा गया है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार एसओजी और स्थानीय पुलिस संयुक्त चला रही थी तभी बिना नंबर के बुलेट बाइक पर दो लोग जाते हुए दिखाई पड़े।रोकने की कोशिश की तो आरोपित मनीष तिवारी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में मनीष के पैर में गोली लगी है।घायल मनीष को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।दोनों आरोपियों से सिपाही की चोरी की गई बुलेट बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है।बता दें कि 19 अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे आरोपियों ने सिपाही राघवेंद्र के प्राइवेट आवास के बाहर खड़ी बुलेट चोरी की थी। सिपाही ने इटियाथोक कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया था।आरोपित मनीष तिवारी के खिलाफ प्रयागराज अयोध्या, गोंडा, कानपुर नगर व जनपद बलरामपुर में लगभग बारह मुकदमे पहले से दर्ज है। जिनमें चोरी,लूट,डकैती, अवैध तमंचा रखने समेत कई मामले है। मुख्य आरोपी मनीष तिवारी धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजा जोत गांव का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार भारती मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव का बताया जा रहा है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}