वामा सारथी संघ द्वारा पुलिस परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु परिचयात्मक कार्यशाला का हुआ आयोजन
वामा सारथी संघ द्वारा पुलिस परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु परिचयात्मक कार्यशाला का हुआ आयोजन

वामा सारथी संघ द्वारा पुलिस परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु परिचयात्मक कार्यशाला का हुआ आयोजन
गोण्डा। आज वामा सारथी संघ के तत्वावधान में रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के लाभार्थियों/सदस्यों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराए जाने के उद्देश्य से एक परिचयात्मक कार्यशाला/अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वामा सारथी संघ की अध्यक्ष डॉ. तनवी जायसवाल , नोडल अधिकारी श्री अभिषेक दवाच्या, एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भाविका उपस्थित रहीं।
उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस परिवार के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने, रोज़गार के अवसर प्राप्त करने तथा सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त होने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न विषयों जैसे—स्वरोजगार व उद्यमिता विकास, हस्तकला एवं लघु उद्योग, कम्प्यूटर व डिजिटल शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई एवं घरेलू उत्पाद निर्माण, संचार एवं व्यक्तित्व विकास कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में कुशल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किए गए जिनमें पुलिस परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात, आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल को और प्रभावी बनाने हेतु एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को और व्यापक स्तर पर ले जाने पर चर्चा हुई। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने इस पहल को पुलिस परिवारों के कल्याण व उत्थान की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के अनेक सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए तथा आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल में प्रतिभाग करने की सहमति व्यक्त की।