वजीरगंज पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का गंभीर आरोप,एसपी से शिकायत।
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट, पुलिस ने एक पक्ष पर दर्ज किया एफआईआर, दूसरे को टरकाते रहे।

वजीरगंज पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का गंभीर आरोप,एसपी से शिकायत।
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट, पुलिस ने एक पक्ष पर दर्ज किया एफआईआर, दूसरे को टरकाते रहे।
गोण्डा।आम तौर पर वजीरगंज पुलिस के कारनामें जगजाहिर हैं,जहाँ क्रास मामले में भी पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई आम है।इसी कड़ी में वजीरगंज पुलिस पर एक और गंभीर आरोप लगा है जिसमें भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट के मामले में फिर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष पर मुकदमा ठोंक दिया। जबकि, दूसरे पक्ष की न तो पीड़ा पुलिस को दिखी और न ही उसकी कोई बात सुनी। स्थानीय पुलिस की इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से दुखी होकर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है।
पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में वजीरगंज थानाक्षेत्र के पोखईपुरवा चंदापुर निवासिनी पीड़ित महिला नेहा निषाद ने वजीरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि,उसके चक आउट नंबर पर गाँव के ही भोला यादव,रामदेव,सूरज यादव, राहुल यादव ,सरोज यादव पत्नी भोला यादव ,अर्चना यादव पत्नी रामदेव,रेखा पुत्री भोला और चार – पांच अज्ञात ने पहले जबरन कब्जा करने का प्रयास किया,जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने पीड़िता के दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो भोला यादव के पक्ष ने लाठी-डंडे धारदार हथियार आदि से हमला कर दिया
इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जब दोनो पक्ष थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनो पक्षों के बजाय पीड़िता के पक्ष पर मुकदमा लिख दिया तथा पीड़िता की बात सुने बगैर उसे थाने से भगा दिया और आजकल में लिखने की बात करके उसे टरकाते रहे। बाद में हल्का एस आई वेदराम यादव ने कहा अब तुम्हारा मुकदमा नहीं लिखा जायेगा अधिकारी डांटेंगे, कोर्ट जाओ।अब सवाल यह है कि,क्या थाने के दरोगा को नहीं पता कि,यदि कोई घर पर चढ़कर किसी को मारने का प्रयास करेगा तो आत्मरक्षा में दूसरी ओर से भी प्रतिक्रिया होगी,जिसमें किसी को कम तो किसी को ज्याद चोटें लग सकतीं हैं तो क्या इसमें क्रास एफआईआर दर्ज नहीं होगी?
सब जानते हैं पर सिक्कों की चमक में अंधे होकर वह कानून की धज्जियाँ उड़ा देते हैं। बहरहाल है तो यह वजीरगंज पुलिस लेकिन एक पक्षीय कार्रवाई से पुलिस ने अब भविष्य में और बड़े संघर्ष की पृष्ठभूमि तैयार तो कर ही दी है।