महिला को बेहोश कर बदमाश लूट ले गए बहुमूल्य जेवरात, पुलिस जांच में जुटी
महिला को बेहोश कर बदमाश लूट ले गए बहुमूल्य जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

महिला को बेहोश कर बदमाश लूट ले गए बहुमूल्य जेवरात, पुलिस जांच में जुटी
गोंडा। जिले के थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम नेवादा (छोटका पुरवा) में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को बेहोश कर घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।घटना भोर के समय लगभग पांच बजे की है, जब फैजुल्ला के घर में बदमाश घुस गए। उस समय घर में केवल उनकी बहू थी, जिसने चार दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। वह बच्चे को दूध पिलाने जा रही थी, तभी बदमाशों ने कपड़े से उसका मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के झाले, सोने की कील और चांदी की पायल लूट ली। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सास पहुंची तो बहू को बेहोश और बक्से का ताला टूटा देख चीख उठी। शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। परिजनों की सूचना पर छपिया पुलिस मौके पर पहुंची। हल्का सब इंस्पेक्टर शैलेश सिंह ने दो कॉन्स्टेबलों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए और आसपास के क्षेत्र में छानबीन शुरू की। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।