घर में घुसे चोरों ने नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।घटना के समय परिवार बरामदे में सोया हुआ था।थाना खरगूपुर के जानकीनगर पुलिस चौकी अंतर्गत महराजगंज (जयप्रभा ग्राम) निवासी कुसुमलता चौरसिया पत्नी शिवाम्बर चौरसिया ने बताया कि बुधवार की रात घर के लोग बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुस आए और कमरे रखे बक्से का ताला तोड़ कर ग्यारह हजार की नकदी,एक जोड़ी चांदी का पाजेब, सोने का एक मंगलसूत्र,एक जोड़ी सोने की बाली सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।पीड़ित ने रात्रि में ही डायल पुलिस को सूचना देने की बात कही है। मामले में चौकी प्रभारी शेष नाथ पांडे का कहना है, कि सूचना पर पीड़ित के घर पुलिस गई थी।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामला संदिग्ध लग रहा है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}