इटियाथोक, गोंडा।स्थानीय थाना क्षेत्र के मधईजोत गांव में मंगलवार की देर शाम भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया है।यहां एक मानसिक रोगी को चोर समझकर बिजली के खंभे से बांधकर पीटने की घटना सामने आई हैं। मारपीट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।उसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित रामस्वरूप के चचेरे भाई संजय कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।पीड़ित युवक गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज का रहने वाला है।जो पिछले दो महीने से घर से लापता था।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय के मुताबिक सूचना पर इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल में फंसे युवक को बंधन मुक्त कराया और सीएचसी ले गई।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)