
इटियाथोक, गोंडा। ट्रांसफार्मर खराब होने से 10 दिन से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से खराब ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत बरेली विश्रामपुर पंचायत के मजरे चुरकिहवा गांव में लगा ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले फुंक गया था। जिसके बाद से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों की ओर से बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा गया, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। बिजली न मिलने से जहां रात में पूरे गांव में अंधेरा पसरा रहता है वहीं भीषण गर्मी में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली न मिलने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं लोगों के घरों में लगे बिजली चालित यंत्र जैसे पंखा व कूलर बंद पड़े हैं। खराब ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदलने का आदेश है। ट्रांसफार्मर खराब होने पर 48 घंटे तो दूर 10 दिनों में भी नहीं बदले जाते हैं। जिसका खामियाजा बिजली उपभोक्ता भुगत रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति ठीक कराने की मांग की है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}