
प्रधान प्रतिनिधि ने लगवाया स्वास्थ शिविर
गोंडा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरौरा अर्जुन राम किशुन मिश्रा द्वारा जनता के हित में नेत्र चिकित्सक शिवम श्रीवास्तव के साथ आज निःशुल्क आंख की जांच एवं दवा व चश्मा हेतू शिविर खिरौरा मोहन में लगवाया गया है।उक्त शिविर ग्राम के महिला पुरुषों ने अपने आंख का चेकप कराया।