
..(फाइल फोटो) मृतक रामचरण ………
इटियाथोक,गोंडा। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर जानकीनगर (महराजगंज) तिराहा के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया।हादसे में घटना स्थल पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया।शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जानकीनगर के मजरा गांव पोखरा निवासी राम चरण पांडे (59) पुत्र बच्छराज पांडे मंगलवार करीब साढ़े ग्यारह बजे एचएफ डीलक्स बाइक से महराजगंज बाजार से अपने गांव पोखरा जा रहे थे।अभी वह जानकीनगर पुलिस चौकी तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया।पहिए के नीचे आने से रामचरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।जानकीनगर पुलिस चौकी के प्रभारी शेष नाथ पांडे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं मौका पाकर चालक और परिचालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गए।फिलहाल, पुलिस वाहन को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}