Uncategorised

जंगल में लकड़ी काटने गए अधेड़ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या,बेटे की हालत नाजुक

हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एसओजी सर्विलांस सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई हैं

इटियाथोक, गोंडा। खरगूपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी गंगासागर विश्वकर्मा (65) की शनिवार सुबह धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई।बेटे अनोखी लाल को भी हमलावरों ने बुरी तरह से घायल कर दिया।जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर रात्रि गश्त व लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत व क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया।वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने हत्यारों को पकड़ने के लिए एसओजी सर्विलांस सहित पुलिस की पांच टीमों का गठन किया है।

…फाइल (फोटो)मृतक गंगासागर.

 शिवगढ़ चौराहा निवासी मृतक गंगा सागर की पत्नी राजपति ने बताया कि सुबह करीब दस बजे बेटे अनोखीलाल व पति गंगासागर घर से करीब दो किलोमीटर दूर कुआना जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए थे।वहां दो अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।इसमें गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अनोखी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, इससे पहले सभी आरोपित भाग निकले।उसके बाद ग्रामीणों ने एकत्र होकर हंगामा शुरू कर दिया।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}