Uncategorised

इटियाथोक क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाई जा रही है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी,जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही

इटियाथोक, गोंडा। इस्लाम धर्म में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व एक विशेष महत्व रखती है।इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रबी-उल-अव्वल महीने की 12वीं तारीख को पर्व मनाया जाता है।यह दिन इसलिए खास है, क्योंकि इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कुछ लोग इसे एक खुशी के मौके की तरह मनाते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे एक शोक के दिन में भी मनाते हैं।

*इसलिए मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी*

इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। माना जाता है कि हजरत मोहम्मद का जन्म उन्हें समाज में फैल रहे अंधकार को दूर करने व बुराइयों को खत्म करने के लिए हुआ था। माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म लगभग 570 ईस्वी में मक्का में हुआ था।उनका जन्म रबी-उल-अव्वल महीने की 12 तारीख पर मिलादुन्नबी के दिन हुआ था।इसलिए इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाए जाने की परम्परा है। वहीं यह भी माना जाता है कि रबी-उल-अव्वल महीने की 12वें दिन ही पैगंबर मोहम्मद का इंतकाल भी हुआ था। इसलिए कुछ लोग इसे शोक के रूप में भी मनाते हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को इटियाथोक कस्बा सहित नौशहरा, हर्रैयाझूमन, हिंदू नगर खास, वरदाण्ड,निशारूपुर, पूरे बसालत,रामधनी पुरवा, करीमनगर , सिकलीपुरवा, तुरंतीपुरवा,सरकांण्ड, बढ़ई पुरवा, लक्ष्मणपुर,लखनीपुर, बसंतपुर राजा,ज्ञानापुर (खरिहा) आदि स्थानों पर जुलूस निकाला गया। हिंदू नगर खास में प्रधान पति सिरताज अहमद, हकीम मौलवी, प्रधान हदीसुल्ला ,ताहिर अली, हाजी  शौकत,मोहम्मद हारून पूर्व प्रधान लखनीपुर आदि मौजूद रहे।लोग एक-दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद देते नजर आए।

नोट- इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं।देश तक न्यूज यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}