इटियाथोक,गोंडा। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दावों की हकीकत स्कूलों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।ऐसा ही एक प्राथमिक स्कूल जिले के इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर विश्रामपुर बरेली ग्राम सभा में स्थित है, जो सरकार के वादों की बानगी पेश करता है। यहां पर प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए रास्ता नहीं बन सका है।इससे बच्चों को पगडंडी के सहारे खेतों से होकर कीचड़ और पानी में जाना पड़ रहा है।शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है।विद्यालय में 97 छात्रों का नामांकन है।एक प्रधानाध्यापक,दो सहायक शिक्षक सहित एक शिक्षामित्र की तैनाती है।विद्यालय बनने के करीब दो दशक बाद भी स्कूल जाने के लिए संपर्क मार्ग नहीं बनाया जा सका है।हालत यह है कि शिक्षकों एवं बच्चों को खेतों से होकर आना-जाना पड़ता है।बरसात के दिनों में तेज बारिश होने पर खेतों में पानी इकट्ठा होने पर आवागमन लगभग बंद हो जाता है।अभिभावक संजीव,रामकुमार, जग प्रसाद आदि का कहना है कि विद्यालय तक पहुंचने के लिए गन्ने के खेत से होकर बच्चों को स्कूल आना-जाना पड़ता है।प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवेंद्र चौरसिया ने बताया कि विद्यालय जाने के लिए रास्ता निर्माण के मामले में विभागीय अधिकारियों को पूर्व में कई बार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}