इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द में बुधवार की रात 14 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतका की पहचान सुधरा उर्फ पूना देवी के रूप में हुई है।मृतका की मां खुशी देवी ने बताया कि देर शाम को वह घास लेकर आई थी। इसके बाद वह कहीं चली गई। काफी देर तक ढूंढने के बाद जब कमरे का दरवाजा खोला गया,तो किशोरी का शव जमीन पर पड़ा मिला।चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार रमन के अनुसार,देर रात घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। मृतका के पिता जगन्नाथ ढाई बीघे कृषि भूमि के मालिक हैं और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में दो बड़ी बेटियां पिंकी (24) और काजल (21) विवाहित हैं। घर पर दो अन्य बच्चे शिवा (15) और शुभम वर्मा (14) रहते हैं। जगन्नाथ तीन भाइयों में से बीच के हैं, जबकि उनके बड़े भाई बैजनाथ और छोटे भाई जनक प्रसाद अलग-अलग रहते हैं।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}