….फाइल फोटो मृतक रामराज…..
इटियाथोक, गोंडा।थाना क्षेत्र के गिलौली गांव से थोड़ी दूर गड्ढे में एक बुजुर्ग का शव मिला।मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे में भरे पानी से बुजुर्ग के शव को बाहर निकलवाया।शव की शिनाख्त गांव निवासी 66 वर्षीय रामराज पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई।बताया जाता है, कि रविवार शाम करीब आठ बजे रामराज घर से कहीं बाहर गए थे।काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवारीजनों ने यह सोचा कि वह थोड़ी देर में आ जाएंगे।सोमवार की सुबह गांव के पश्चिम दिशा में स्थित टयु्बेल के पास गड्ढे में एक व्यक्ति का शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे कब्जे में ले लिया।ग्रामीणों के मुताबिक रामराज की शादी नहीं हुई थी।थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हो रही है।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}