गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग स्थित भवानीपुर खुर्द पुलिस चौकी के सामने से होकर गुजर रहे गांव के संपर्क मार्ग की स्थिति काफी खराब है।पिछले कई दशक से सड़क न बनने के कारण शनिवार को गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

रूपईडीह,गोंडा। गोंडा-बलरामपुर हाइवे से सटे गांव भवानीपुर खुर्द को जाने वाले संपर्क मार्ग की स्थिति काफी खराब है। पिछले कई सालों से सड़क न बनने के कारण आए यहां दिन हादसे होते रहते हैं। गांव के विकास श्रीवास्तव, शिवपूजन शुक्ल, संदीप,आनंद ओझा, शिवकुमार,बहरइची,शोहरत, बैजनाथ,संजय, रामरूप,मंगल, सुरेश, धर्मराज, दीपनारायण,केशरी आदि लोगों ने बताया कि बरसात का महीना चल रहा है।कच्चे और फिसलन भरे मार्ग से होकर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है कि जब गांव का कोई बुजुर्ग या महिला बीमार पड़ते हैं।आलम यह है कि रास्ता खराब होने के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है।इसी क्रम में शनिवार को नाराज़ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}