इटियाथोक, गोंडा। ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक में पांच दिवसीय निपुण भारत मिशन अंतर्गत एफ एल एन एवं एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तक पर आधारित ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज मंगलवार को हुआ।प्रशिक्षण का आरम्भ परिचय सत्र से हुआ। प्रशिक्षण में एनसीईआरटी आधारित कक्षा तीन की पाठ्य पुस्तक वीणा- 01 की समग्र समझ तथा उत्तर प्रदेश के लिए परिवर्तित किये गए पाठों के औचित्य पर चर्चा, तथा पाठों मे निहित अभ्यास पर चर्चा की गयी।अगले सत्र मे कक्षा तीन के गणित की पाठ्य पुस्तक गणित मेला का परिचय, अभ्यास तथा उससे विकसित होने वाली दक्षताओं पर चर्चा की गयी।सन्दर्भ दाता के रूप मे राधे रमन यादव, मनोज दीक्षित, दीपक नामदेव, चंदशेखर तिवारी दुर्गा प्रसाद गुप्ता रहे प्रशिक्षण मे पुष्पेंद्र तिवारी शार्दूल, अखिलेश, वैभव तिवारी, युनुस खां, शब्बीर अली, सीमा सरोज, सरिता, राधा देवी, गीता सिंह, पूनम जैसवाल, विजय लक्ष्मी तिवारी, शालिनी पांडे आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}