
….. फाइल फोटो मृतक छात्र शिवम……
इटियाथोक,गोंडा। बेलवा कर्मडीह पंचायत के मजरा गांव बेलवा में एक दिन पूर्व गांव से अचानक लापता हुए दस वर्षीय छात्र शिवम चौबे का शव गुरुवार दोपहर को गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित नवरैया तालाब से पुलिस ने बरामद कर लिया है। शिवम के शव मिलने का समाचार सुनते ही पूरा गांव स्तब्ध हो गया।उन्हें सहसा अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ।घर वालों पर तो मानो वज्रपात हो गया।उनके घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।शिवम अपने पिता की इकलौती संतान तो था ही पूरे परिवार की उम्मीद उससे जुड़ी हुई थी।फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा कर्मडीह निवासी राजेश चौबे ने बताया,कि उनका दस वर्षीय बेटा शिवम बुधवार दोपहर को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा,तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। देर शाम को इटियाथोक थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।गुरुवार शिवम के कपड़े तालाब के किनारे मिले।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया,जिन्होंने थोड़ी ही देर में तालाब से शव को बरामद कर लिया।शिवम की दादी शिवकुमारी ने बताया कि उनका पोता घर पर खाना खा रहा था।इसी दौरान गांव का एक लड़का उसे बुलाने आया और वह उसके साथ चला गया।
जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।दादी ने बताया कि बचपन में शिवम जब तीन महीने का था, तभी उसकी मां उसे छोड़कर कहीं चली गई थी। तब से आज तक उन्होंने ही उसका पालन-पोषण किया था। मामले में थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}