बाइक सवार ससुर बहु नातिन को टैंकर ने मारी टक्कर, ससुर की मौत, तीन घायल
बाइक सवार ससुर बहु नातिन को टैंकर ने मारी टक्कर, ससुर की मौत, तीन घायल

बाइक सवार ससुर बहु नातिन को टैंकर ने मारी टक्कर, ससुर की मौत, तीन घायल
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित फातिमा विद्यालय के पास शनिवार के दिन 55वर्षीय राजा राम मौर्या पुत्र रामा नंद मौर्या निवासी बैरिया विजय नगर थाना तरब गंज बाइक से अपने बहू 28 वर्षीय नेहा मौर्या पत्नी सुनील मौर्या नातिन 6 वर्षीय लक्ष्मी, 5 वर्षीय आरती के साथ एक निजी हॉस्पिटल दवा लेने जा रहा था। सामने से आ रही टैंकर ने साइड मारते हुए उस को कुचल दिया जिस से राजा राम मौर्या की मौके पर ही मौत हो गईं। बाहु नेहा मौर्या नातिन लक्ष्मी आरती घायल हो गई।
इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए। बहू नेहा मौर्या ने बताया बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए गोंडा आए थे।आधार कार्ड बनवाने के बाद बाइक से ही एक निजी हॉस्पिटल दवा लेने के लिए जा रहे थे।तभी बहराइच की तरफ जा रही टैंकर ने साइड मार दिया जिस से उस के ससुर राजा राम टैंकर के नीचे आ गए।बाइक दूसरी तरफ गिर गई । बच्चो को हल्की चोट लगी।घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। घटना की सूचना बड़गांव पुलिस चौकी को दिया गया। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा हैं। घटना की जानकारी घर वालो को मिलते ही कोहराम मच गया ।