इटियाथोक,गोंडा। रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई।हादसे में ग्यारह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।इसमें नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।मरने वालों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं।बोलेरो में कुल पंद्रह लोग सवार थे।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी शवों को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं घायलों को डायल एम्बुलेंस की मदद से इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां उनका उपचार किया जा रहा है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्य मंत्री योगीआदित्यनाथ ने सभी मृतक परिवार के लोगो को पांच लाख रूपए सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार व मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।तभी पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें, तो तेज बारिश की वजह से नहर के किनारे रास्ता फिसलन वाला हो गया था। बोलेरो की स्पीड थोड़ी ज्यादा थी। वो अचानक बेकाबू हो गई और देखते ही देखते नहर में जा समाई।