तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी के 06 पम्पिंग सेट,पिकप बरामद
तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी के 06 पम्पिंग सेट,पिकप बरामद

तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी के 06 पम्पिंग सेट,पिकप बरामद
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र में खेत में लगे इंजन पम्पिंग सेट की चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए मुकदमा दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर स्थानीय पुलिस तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 06 इंजन पम्पिंग सेट, एक पिकप और दो सेक्सन पाइप बरामद किया है।
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अकबरपुर एकडंगा निवासी इंद्रजीत मिश्रा पुत्र विष्णु प्रताप ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि गुरूवार की रात में सिंचाई करने के लिए उनके खेत में लगा पंपिंग सेट चोरी हो गया है। गांव के राम तेज पुत्र हरिप्रसाद का पंपिंग सेट उनके खेत से अज्ञात चोर चुरा ले गये हैं। दोनों चोरियों के संबंध में अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर खुलासे के पुलिस टीम लगाई गयी थी।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त एंव वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर एवं अशोकपुर बार्डर पर मझारा जाने रास्ते से एक पिकप पर लदे 06 पंपिंग इंजन सेट, 02 सेक्सन पाइप सहित अभियुक्त जुबेर पुत्र सरताज, राकेश पाल पुत्र छिन्नू और उमेश यादव पुत्र राम जनक सभी निवासी मीरपुर लखईपुरवा थाना नवाबगंज को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया गया है।
चोरियों के खुलासे के लिए लगाई गई टीम में उपनिरीक्षक विभव सिंह, अमर पटेल, मुख्य आरक्षी योगेन्द्र नाथ यादव, अभिषेक सिंह, आरक्षी अजय यादव, रामवीर यादव, अतुल सिंह और अखिलेश यादव शामिल रहे।