देश
जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखा कर संपत्ति किया दूसरे के नाम,तरबगंज तहसीलदार पर गंभीर आरोप
जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखा कर संपत्ति किया दूसरे के नाम,तरबगंज तहसीलदार पर गंभीर आरोप

जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखा कर संपत्ति किया दूसरे के नाम,तरबगंज तहसीलदार पर गंभीर आरोप
गोंडा।राघव प्रसाद पुत्र अंबिका प्रसाद निवासी ग्राम छज्जा बीकापुर तहसील तरबगंज ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि प्रभारी तहसीलदार तरबगंज अनुराग पांडे ने जीवित व्यक्ति को मृतक दिखाकर संपत्ति को अपने चाहते को देने का आदेश कर दिया है आरोप है कि अनैतिक दबाव में राघव प्रसाद पुत्र अंबिका प्रसाद निवासी ग्राम खरगूपुर पोस्ट नवाबगंज को मृतक दिखाकर 30 जुलाई को चौंकाने वाला आदेश पारित किया है।