
इटियाथोक, गोंडा।थाना क्षेत्र के दुलहापुर पहाड़ी पंचायत के चहुंआ कुटी निवासी सातवीं कक्षा के छात्र विनय कुमार शुक्ला उर्फ मुंशीलाल (14) सोमवार को कुरासी गांव के पास घास काटने गया था।जब दोपहर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया।तभी उसका शव धान के खेत के मेड पर झटका तार के पास बरामद हुआ।आशंका व्यक्त की जा रही है, करंट लगने उसकी मौत हो गई। फिलहाल, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बताया जाता है कि विनय सुबह अपने घर से करीब 250 मीटर दूर खेत में घास काटने के लिये निकला था।घास लेकर वह वापस लौट रहा था।
इसी दौरान वह जानवरों से फसल बचाने के लिए खेत में लगे ‘करंट वाले तार के चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।विनय सातवीं कक्षा का छात्र था।चार भाइयों में वह तीसरे नंबर पर था।सबसे बड़े भाई व मां कि पहले ही मौत हो चुकी है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}