खाद की समस्या निराकरण में प्रशासन फेल,लंबी लाइन लगा कर भी नहीं मिल रहा खाद
खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने परगना अधिकारी को दिया ज्ञापन

खाद की समस्या निराकरण में प्रशासन फेल,लंबी लाइन लगा कर भी नहीं मिल रहा खाद
खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने परगना अधिकारी को दिया ज्ञापन
गोंडा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वर्तमान प्रत्याशी विधानसभा गौरा संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आज मनकापुर तहसील पहुंचकर खाद की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।संजय विद्यार्थी ने कहा आज किसानों की कोई सुनवाई नहीं है, धान गन्ने सहित अन्य फसलों के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता है लेकिन कहीं भी किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराने में भाजपा के सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।छुट्टा जानवरों के कारण किसानों की फसल वैसे भी बर्बाद हो रही है अब तो खाद की समस्या से पैदावार एकदम कम होगी किसान मंहगाई से परेशान है।किसानों की आय तो दो गुनी यह सरकार कर नहीं पाई।आज पूंजीवादी व्यवस्था के चलते किसानों नौजवानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है।आज ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है यदि यह समस्या दूर नहीं होती है तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।इस अवसर पर बडी़ संख्या में पार्टी के नेता कार्यकर्ता एवं सहयोगी उपस्थित रहे।मुख्य रुप से शिवकुमार प्रजापति,राम जीत निषाद,राम प्रकाश चौरसिया,राम सुरेश शुक्ला,इमरान हुसैन,राहुल प्रसाद वर्मा, सागर मौर्या, राम सुरेमन भारती, अशोक यादव,राजकमल यादव आदि मौजूद रहे।