ओवर स्पीड के चलते एम्बुलेंस हाइवे किनारे रेलिंग तोड़ते हुए पलटी सहायक घायल
ओवर स्पीड के चलते एम्बुलेंस हाइवे किनारे रेलिंग तोड़ते हुए पलटी सहायक घायल

ओवर स्पीड के चलते एम्बुलेंस हाइवे किनारे रेलिंग तोड़ते हुए पलटी सहायक घायल
गोण्डा। थाना क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत लोलपुर हाइवे के पास सुबह 7 बजे के करीब गोरखपुर से आ रही प्राइवेट एम्बुलेंस RJ32PA3697 तेज गति के कारण सड़क किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए जा पलटी। गति तेज होने के कारण सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग एम्बुलेंस को चीरते सहायक सीट के अंदर तक जा घुसी। गनीमत रही कि सहायक अपनी सीट पर न बैठकर पीछे लेटा हुआ था अन्यथा लोहे की राड़ पेट में जा घुसती। मौके पर मॉर्निंग वॉक करके वापस लौट रहे समाजसेवी चन्दन कुमार वर्मा ने डॉयल 108 को सूचना दी। लेकिन एम्बुलेंस आने में 40 मिनट का समय बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस न आने पर समाजसेवी ने थानाध्यक्ष नवाबगंज अभय सिंह के साथ – साथ डॉयल 112 को सूचना दी जिसके पश्चात मौके पर संजीव सिंह चौकी इंचार्ज कटरा लकड़मंडी समेत डॉयल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचते हुए घायलों को अस्पताल भेजा।जिसके पश्चात ड्राइवर ने समाजसेवी चन्दन का आभार व्यक्त किया।