Uncategorised
एक ही रात में तीन घरों में चोरी,नकदी सहित हजारों का माल लेकर फरार हुए चोर
दहशत में ग्रामीण
इटियाथोक थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाकर हजारों के जेवरात मोबाइल और नकदी चुरा लिए। रानीपुर व पूरे सिधारी गांव में हुई इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है।पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है……..

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के पूरे सिधारी और रानीपुर लहुरा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर हजारों रुपये मूल्य के जेवरात,मोबाइल और नकदी की चोरी कर ली।एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।पीड़ित रेनू देवी पत्नी रमेश चन्द्र सोनकर के अनुसार शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर में रखे जेवर व अन्य सामान पर हाथ साफ किया।इसके बाद पड़ोस में रहने वाली बिट्टन (देवरानी) के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।वहीं पूरे सिधारी गांव निवासी खेदू पुत्र सरफराज ने थाने में तहरीर देकर चोरी होने की शिकायत की है।बताया गया कि कीमती जेवर,नकदी और मोबाइल चोरी हुई है।सभी पीड़ितों का कहना है कि कुल मिलाकर चोरों ने हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।वहीं पीड़ित परिवारों में रेनू देवी ने इस बाबत थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय को नामजद लिखित आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि चोरों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो गांव में असुरक्षा की भावना और बढ़ेगी।

*पहले भी हो चुकी है बड़ी वारदात*
