Uncategorised

एक ऐसा गांव,जहां आज तक नही बनी पक्की सड़क

जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीण कच्चे मार्ग से होकर गांव में आने-जाने को विवश हैं

इटियाथोक, गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव है,जहां आजादी के 79 साल बाद भी एक अदद पक्की सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।विकास यहां से कोसों दूर है।जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीण कच्चे मार्ग से होकर गांव में आने-जाने को विवश हैं।

*ब्लाक मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर है गांव*

इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सभा विशुनपुर तिवारी के मजरे पांचूपुरवा गांव में जाने के लिए आज तक कोई सुगम रास्ता नहीं बना है।करीब 60 से 70 घरों की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण तथा विद्यार्थियों को प्राथमिक विद्यालय तक मिट्टी से बनी चकरोड से होकर अपना सफर तय करना पड़ता हैं।सबसे अधिक समस्या बरसात के दिनों में होती है।जहां कीचड़ से सनी सड़क पर पैदल, साइकिल तथा स्कूली बच्चों को काफी मुसीबतों से होकर गुजरना पड़ता है।

*ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती*

ग्रामीणों में राम अवतार वर्मा,संतोष वर्मा,राम धीरज,जोखू, कुमारे,परमात्मा पांडे,गुलाम मुर्तजा,सरदार अली,आफत अली,हसन अली आदि का कहना है कि हर बार चुनाव में राजनीतिक दल के लोग सड़क को पक्की कराने का वादा करते हैं, लेकिन फिर पलट कर इस गांव की तरफ नहीं देखते।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}