
इटियाथोक, गोंडा। कमरे के बाहर खड़े सिपाही की बुलेट बाइक को चोर उड़ा ले गए।इसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।पुलिस जांच में जुट गई है।सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।सिपाही राघवेंद्र शाही अभी तक इटियाथोक थाना में तैनात थे। पिछले दिनों उनका स्थानांतरण कर्नलगंज के लिए हुआ है।इटियाथोक कस्बे में बलरामपुर रोड पर स्थित एक मकान में किराये पर कमरा लेकर वह रहते हैं।बताया जा रहा है कि सिपाही मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अपने कमरे में मौजूद थे।बाहर आए तो उनकी बुलेट बाइक गायब थी।सिपाही की बाइक चोरी की सूचना थाने में पहुंची।उसके बाद पुलिस कर्मियों की टीम बाइक का पता लगाने में जुट गई है।सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।मामले को लेकर सिपाही राघवेंद्र शाही से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।इस संदर्भ में सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश जारी है।फिलहाल, इस घटना से आम लोगों में चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे होगी और कौन करेगा।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}