आयुक्त के परिवारजनों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटी मिठाइयां बुजुर्गों ने आयुक्त के परिवारजनों को दिया आशीर्वाद
बुजुर्गों ने आयुक्त के परिवारजनों को दिया आशीर्वाद

आयुक्त के परिवारजनों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटी मिठाइयां
बुजुर्गों ने आयुक्त के परिवारजनों को दिया आशीर्वाद
देवीपाटन मंडल के आयुक्त के परिवारजन रक्षाबंधन के अवसर पर वृद्धा आश्रम पहुंचे। आयुक्त की धर्मपत्नी व अन्य परिवारजनों ने सभी बुजुर्गों से मुलाकात की उनका हाल-चाल जाना और उन्हें मिठाई भेंट की। सभी बुजुर्गों ने परिवारजनों को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन होने का आशीर्वाद दिया। आयुक्त ने वृद्धा आश्रम में साफ-सफाई के साथ भोजन व नास्ता की जानकारी ली। अधिकारियों को भोजन व नास्ता मेन्यू के अनुसार देने तथा स्वास्थ्य की जांच समय समय पर कराने के निर्देश दिए। वृद्धाश्रम में मौजूद एक बुजुर्ग मां ने तुलसीदास की रामायण की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर आयुक्त की धर्म पत्नी गरिमा भूषण ने आश्वासन दिया की कल तक रामायण की प्रति हर हाल में आश्रम पहुंच जायेगी। आयुक्त के परिवार जनों के आने से वृद्धा आश्रम के सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्न दिखाई दिये उन्होंने कहा की आप लोग हमेशा ऐसे ही यहां आते रहिए।
“रक्षाबन्धन भाई-बहनों का स्नेह का पर्व है. एक-दूसरे को सम्मान देने का पर्व है. बहनों का रक्षा करने का पर्व है. सचमुच यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का पल है कि आज रक्षाबंधन का पर्व बुजुर्ग जनों के साथ मनाने का अवसर मिला. आप लोग हमारी विरासत हो, आप लोगों के अनुभव, समझ व त्याग का सम्मान करना हमारी संस्कृति है।.
: