अवैध मजार को हटाए जाने की मांग क्षेत्राधिकार मनकापुर से किया
अवैध मजार को हटाए जाने की मांग क्षेत्राधिकार मनकापुर से किया

अवैध मजार को हटाए जाने की मांग क्षेत्राधिकार मनकापुर से किया
गोंडा के तहसील क्षेत्र मनकापुर के अंतर्गत ग्राम सभा अंबरपुर में अवैध रूप से मजार बनाकर सनातनी हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचाने की शिकायत हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को एक ज्ञापन देकर किया है ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा अंबरपुर के फॉर्म में नाथूराम प्रजापति पुत्र जुरक्खन व उनके पुत्र बाबा दीन उर्फ अवनीश द्वारा अवैध रूप से मजार बनाकर विगत कुछ वर्षों से वहां पर झाड़ फूंक के माध्यम से लोगों को धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि उसी के बगल में मां वैष्णो देवी का मंदिर बना है जो काफी पुराना है और उसी के 10 से 20 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से मजार बनाकर वहां पर उतरौला, सादुल्लाह नगर,गौरा चौकी, आदि जगहों से मुल्ला मौलानाओं को बुलाकर हर रविवार एवं बृहस्पतिवार को दिखाई सुनाई एवं भूत प्रेत की बाधा बताकर लोगों को सनातन से मुख मोड़ने का लोभ दिया जाता है कुछ लोगों का आरोप है कि हो सकता है इसमें छांगुर बाबा के लोगों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भी सहयोग हो जिला उपाध्यक्ष ने मांग किया है कि क्षेत्राधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर इस अवैध मजार को हटवाने की कृपा करें अन्यथा यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जैसा की और जगह पर सुनने को मिल रहा है देखने वाली बात यह है कि इस गांव में कोई भी मुस्लिम बस्ती नहीं है एक घर मुस्लिम है जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं रहता गांव के कुछ लोगों को मिलाकर लालच प्रलोभन देकर ऐसा कार्य किया जा रहा है जिसे बंद किया जाना नितांत आवश्यक है।