Uncategorised
अमृत सरोवर किनारे प्रभात फेरी निकली, शहीद परिजन का हुआ सम्मान
उप जिलाधिकारी ने शहीद परिवार को सम्मानित किया
इटियाथोक,गोंडा। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत संझवल गांव स्थित अमृत सरोवर से शहीद विश्वनाथ तिवारी के घर तक प्रभातफेरी, रैली निकाली गई। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद के परिजन को उप जिलाधिकारी सदर वीके सिंह ने सम्मानित किया। सोमवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत इटियाथोक विकासखंड के ग्रामसभा संझवल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान दीप नारायण तिवारी व पंचायत सचिव पूजा गुप्ता ने किया।इस अवसर पर हल्का लेखपाल राम-लखन मौर्य,नरेंद्र शुक्ल, शिवाकांत तिवारी, रामदीन, नंदकुमार ओझा, विजय शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।