
कहावत है हिले रोजी बहाने मौत.इस कहावत में बहाने का सही मायना समझना है तो एक बार जिले के इटियाथोक विकासखंड की सड़कों से हो कर गुजर जाइए.यहां पर हर कदम जोखिम से भरा होगा.सफर में न जाने किस सड़क का कौन सा गड्ढा मौत की अमानत अथवा बहाना बन जाए कहा नहीं जा सकता…….

इटियाथोक,गोंडा। क्षेत्र के बरडीहा गांव से निर्वाहन जोत तक को जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क टूट चुकी है।सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।इससे राहगीरों को परेशानी होती है, लेकिन जिम्मेदार समस्या से बेखबर हैं। बताया जाता है इस सड़क को सांसद निधि से दो दशक पहले बनवाया गया था, तब से आज तक मार्ग पर कोई कार्य नहीं हुआ।इस रास्ते प्रतिदिन रानीपुर,समदामाफी,जिगनिहवा,निर्वाहन जोत, नवरंग पुरवा,राम स्वरूप पुरवा,आनंदपुरवा, बरडीहा,बरइनपुरवा, मुसद्दीपुरवाआदिगांवों की करीब पंद्रह हजार की आबादी का आना जाना होता है।बरडीहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पड़ता है,जहां पर छात्र छात्राएं पढ़ने जाते हैं, वह आए दिन रास्ते में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस रास्ते में फंस जाती हैं।क्षेत्र के मनीराम,रामचंदर वर्मा,जगदीश प्रसाद,मुनीर खां,स्वामीनाथ आदि ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की हैं।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)