विद्यालय खुलने पर बच्चों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
रोली चंदन लगाकर बच्चों का अभिनंदन किया गया
कंपोजिट विद्यालय पूरे मोहन में विद्यालय के शिक्षक एवं मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर विजय कुमार चौहान के नेतृत्व में आज विद्यालय खुलने पर बच्चों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
विद्यालय को झालर और गुब्बारों से खूबसूरती से सजाया गया। विद्यालय में आए हुए बच्चों पर पुष्पवर्षा की गई। रोली चंदन लगाकर बच्चों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने गांव में जाकर अभिभावक से संपर्क किया और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की।
विद्यालय में म्यूचुअल ट्रांसफर होकर शाहजहां पुर से आए नए शिक्षक पंकज तिवारी का समस्त शिक्षकों ने स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह, रंजना द्विवेदी, पुष्पा चौहान, राम करन उपाध्याय, पंकज तिवारी ,ममता श्रीवास्तव, राजकुमारी, शिव कली आदि शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थिति रहे।