इटियाथोक,गोंडा। पुलिस चौकी पर लिखित शिकायत दी।चौकी प्रभारी से रोया-गिड़गिड़ाया।बावजूद इसके दबंगों ने पीड़ित के घर जाने वाले पुश्तैनी रास्ते पर दीवार उठा लिया।असहाय पीड़ित न्याय पाने के लिए इधर उधर भटक रहा है।मामला इटियाथोक थाना अंतर्गत भवानीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का है।गांव निवासी संदीप यादव,विजय चौहान,जयशंकर,जग प्रसाद, राम बहादुर, रत्तीराम व लालजी ने बताया कि उनके घर के सामने आबादी की जमीन है।एकमात्र रास्ते पर विपक्षी जगदीश व उनके परिजनों ने जबरन दीवार उठा लिया है।स्थानीय पुलिस चौकी पर शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।इस संदर्भ में चौकी प्रभारी आरके रमन का कहना है कि तहरीर मिली है।मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}