गोंडा। जिले में कोटेदारों का चार महीने से लाभांश न मिलने पर शुक्रवार डीएम को ज्ञापन सौंपकर लाभांश दिलाने की मांग की गई।अगस्त महीने से पहले लाभांश न मिलने पर राशन वितरित नहीं करने की चेतावनी दी।आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को कोटेदारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई।जिलाध्यक्ष राम प्रताप तिवारी ने कहा,कि मार्च,अप्रैल,मई और जून महीने का लाभांश (कमीशन) नहीं मिला है।जबकि जुलाई महीने का वितरण भी लगभग पूरा हो चुका है।चार महीने से कमीशन ना मिलने के कारण भारी रोष व्याप्त है।

इसके चलते दुकान का किराया,बिजली का बिल,खाद्यान्न तोलने की मजदूरी नहीं दे पा रहे हैं।साथ ही खाद्यान्न उठान कर दुकान पर पहुंचाने व खाद्यान्न का भाड़ा भी कोटेदारों को देना पड़ता है।जिससे कोटेदार अपने परिवार का पालन-पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं।इस दौरान डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द चार महीने का कमीशन दिलाने की मांग की।शोभा नाथ सिंह, राकेश तिवारी, जहीरूद्दीन आदि मौजूद रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}