मेरठ के आईजीएम इंटर कॉलेज बहेडी के अध्यापक डाक्टर रजनीश पटेल के गीत पर दर्ज यफ आई आर को वापस लेने के संबंध में दिया ज्ञापन
मेरठ के आईजीएम इंटर कॉलेज बहेडी के अध्यापक डाक्टर रजनीश पटेल के गीत पर दर्ज यफ आई आर को वापस लेने के संबंध में दिया ज्ञापन

मेरठ के आईजीएम इंटर कॉलेज बहेडी के अध्यापक डाक्टर रजनीश पटेल के गीत पर दर्ज यफ आई आर को वापस लेने के संबंध में दिया ज्ञापन
गोंडा।आज बुधवार को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से,मेरठ के आईजीएम इंटर कॉलेज बहेडी के अध्यापक डाक्टर रजनीश पटेल के गीत पर दर्ज यफ आई आर को वापस लेने,व मंडी की सांसद कंगना रनौत के द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर कंगना रनौत के बिरुद्ध कारवाई किए जाने व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय को मर्जर किए जाने के आदेश को वापस लेने तथा बांदा के जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल को षड्यंत्र के तहत खनन में फंसा कर फर्जी ढंग से उत्पीड़न किए जाने को समाप्त करने से संबंधित ज्ञापन,अनिल कुमार वर्मा एडवोकेट,जिलाध्यक्ष भारतीय कुर्मी महासभा गोण्डा के नेतृत्व मे दिया गया ,ज्ञापन देने वालो मे रामसिंह वर्मा एडवोकेट, शैलेन्द्र पटेल एडवोकेट, रामकृपाल वर्मा एडवोकेट, संतोष कुमार पटेल एडवोकेट, जनकराम बिश्वकर्मा एडवोकेट,शिवप्रसाद वर्मा एडवोकेट, राधेश्याम वर्मा एडवोकेट, श्रीराम चौधरी,रामसरन वर्मा, रामराज,अर्जुन वर्मा,रामराज चौरसिया राजेश यादव,राम प्रताप वर्मा,बच्खराज मौर्य, फिरोज बर्मा, बच्चाराम मोर्य,ओमप्रकाश वर्मा, पवन सहित तमाम लोग मौजूद थे।