
इटियाथोक,गोंडा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम पंचायत संझवल के अमृत सरोवर पर वन उत्सव मनाया गया।इसकी शुरुआत पौधरोपण के साथ हुई आम,पीपल,बरगद,पाकड़, नीम आदि के पौधे रोपित किए गए।इस मौके पर कुआना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रुद्र प्रताप सिंह ने कहा, कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि जहां ये प्रकृति के लिए उपयोगी होते हैं,वहीं पर्यावरण को साफ रखने और वर्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाते हैं।
इसके अलावा पौधे हमारी घरेलू जरूरतों को भी पूरा करते हैं और हमें पौष्टिक फल प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि वन महोत्सव का कार्यक्रम 01 से 07 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर संझवल के ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी ने वन विभाग के प्रयासों की सराहना की और हमेशा सहयोग का वादा किया।वन दरोगा सुरेश सिंह सूर्यवंशी,ननकनू तिवारी,वनरक्षक स्वामीनाथ वर्मा, विकास शुक्ला, रामू वाचर,मनोज,संतोष,प्रतोष कुमार,सुग्रीव व विजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}