वाराणसी से युवक को अगवा कर अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
शालीमार होटल गोंडा में बंधक बनाने का आरोप

वाराणसी से युवक को अगवा कर अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
शालीमार होटल गोंडा में बंधक बनाने का आरोप
गोंडा।वाराणसी मजदूरी मेहनत करने गए
टिकरिया गांव निवासी मुकेश को वाराणसी से सोमवार को अगवा कर गोंडा लाकर शालीमार होटल में बंधक बनाकर सात लाख रुपये की मांग कर रहे थे। वादी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण के आरोप में मंगलवार को विशुनपुर बैरिया निवासी अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर उर्फ नीरज सिंह समेत तीन अपहरण आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत टिकरिया गांव निवासी मुकेश ने खुशीराम वर्मा और नील ठाकुर से कुछ माह पूर्व ब्याज पर पैसा लिया। लेकिन मजबूरीवश पैसा वापस नहीं कर सका और इसी बीच रोजी-रोटी के कमाने को लेकर वाराणसी जाकर रोजी रोटी कमाने लगा था।
इसी बीच नाराज होकर नील ठाकुर व खुशीराम वर्मा,शिवकुमार चौबे समेत अन्य के साथ सोमवार को वाराणसी पहुंच गए। वहां से मुकेश को अपनी गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। जिसे गोंडा लाकर शालीमार होटल के कमरा नंबर 103 में बंधक बना लिया। आरोपी उससे सात लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मुकेश ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।तत्काल पुलिस हरकत में आकर छापे मारी करने लगी,सूचना मिलने पर नील ठाकुर सहित सालपुर सेमरा निवासी शिव कुमार चौबे, पंडरी बल्लभ सदापुरवा निवासी खुशीराम वर्मा को नहर रोड सालपुर गोशाला के सामने से गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मारी कर रही है।