
प्रखंड पंडरीकृपाल योजना की बैठक शारदा प्रसाद सत्संग गिलौली में हुई संपन्न
गोंडा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आज सोमवार 21जुलाई प्रखंड पंडरीकृपाल योजना की बैठक शारदा प्रसाद सत्संग गिलौली में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संयोजक महेश तिवारी प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र सिंह प्रांत कर समिति सदस्य राजकुमार शुक्ला विहिप जिला मंत्री बबलू वर्मा का पाथेय हम सभी को प्राप्त हुआ ।
बैठक में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम सामूहिक रुद्राभिषेक स्थापना दिवस दुर्गा अष्टमी गोपाष्टम आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई और इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर करने की योजना बनाई गई। बैठक समापन पर प्रखंड संयोजिका वंशिका श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रखंड संयोजक सर्वेंद्र सिंह,अमित सनी अभय नीरज शक्ति एवं अनेक प्रखंड के पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।