पूर्व मंत्री आनन्द सिंह को अपना दल एस गोण्डा ने अर्पित किया भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अपनादल एस की मासिक व समीक्षा बैठक सम्पन्न

पूर्व मंत्री आनन्द सिंह को अपना दल एस गोण्डा ने अर्पित किया भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गोंडा।अपना दल एस गोण्डा के जिला इकाई की मासिक बैठक आज सरदार पटेल सेवा संस्थान सभागार गोण्डा में सम्पन्न हुई। बैठक में गोण्डा संगठन की सघन समीक्षा के साथ ही विगत माह पार्टी निर्देश पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों,पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह, छत्रपति शाहूजी महाराज,पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बोद्धिसत्व डॉ० सोनेलाल पटेल जी के जयंती कार्यक्रम की समीक्षा किया गया। साथ ही आगामी दिनों में संगठन विस्तार सहित 2026 के पंचायत चुनाव पर भी बृहद चर्चा हुई।
बैठक के बीच में ही उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भईया के पिता जी एवं जनपद गोण्डा से कई बार के सांसद व उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री कुँवर आनन्द सिंह अन्नू भईया के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
बैठक में प्रदेश सचिव व पूर्व सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यु पटेल, वरिष्ठ पदाधिकारी पेशकार पटेल, वी पी यादव, शिव प्रसाद पटेल, महिला मंच अध्यक्ष दिशा वर्मा, जिला अध्यक्ष राम दीन वर्मा,अनुपम शुक्ला,परशुराम वर्मा, रवि पटेल, लालबाबू वर्मा, राकेश पटेल, घनश्याम वर्मा, नासिर रज़ा अंसारी, ईश्वर लाल पटेल, संचित चौहान, नकछेद सोनकर, निशांत श्रीवास्तव,मिश्री लाल,अखण्ड प्रताप सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।