
इटियाथोक,गोंडा। एक विवाहिता ने अपने पति व ससुर के खिलाफ मारपीट,दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई है।महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुर ने दहेज में पंद्रह लाख रुपये की मांग को लेकर उसके भाई के साथ मारपीट की है।साथ ही ससुरालियों ने विवाहिता से पैसे लेने पर ही घर में रहने देने का तुगलकी फरमान सुनाया है।घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव की है।फिलहाल,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
*लगातार दो साल से महिला के ससुराल वाले कर रहे थे उत्पीड़न*
पीड़िता लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि लगातार दो साल से ससुरालीजन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। गत 13 जून को उसके साथ मारपीट की गई। ससुरालियों ने उससे त्रिलोकपुर गोदहना स्थित मायके से पंद्रह लाख रुपये लाने को कहा।साथ ही धमकी दिया कि पैसे लाने पर ही घर में रहने दिया जाएगा।
*पैसे के लोभियों ने समझौता कराने आए भाई को भी नहीं बक्शा*
खबर है, दहेज के लोभियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन तोड़ दिया।किसी अन्य व्यक्ति के फोन से उसने मायके वालों को पूरे घटना की जानकारी दी। 15 जुलाई को जब उसके भाई मनोज और आदित्य समझाने के लिए ससुराल पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि महिला के तहरीर पति रामनारायन वर्मा और ससुर रामहेत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}