देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जनपद में धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा का करोड़ों के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर
देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जनपद में धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा का करोड़ों के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर

देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जनपद में धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा का करोड़ों के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर
बलरामपुर में धर्मांतरण के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की एटीएस के गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से अर्जित विदेशी फंडिंग के जरिए जुटाई गई संपत्ति से सरकारी जमीन पर बनाए गए बिल्डिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्ति करण की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उतरौला तहसील क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण खेल के मामले में कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के सहयोगी नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन के नाम से बनी आलीशान बिल्डिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में नीतू नवीन रोहरा पत्नी नवीन रोहरा निवासी मधपुर उतरौला के नाम अवैध निर्माण हटाने की नोटिस तहसीलदार मजिस्ट्रेट के आदेश द्वारा पहले ही चस्पा कर दी गई थी । न्यायालय तहसीलदार उतरौला न्यायिक जनपद बलरामपुर के आदेश से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपको ग्राम सभा मधपुर में स्थित गाटा संख्या 337/370 के सम्पूर्ण रकबा 0.0060हे० से आपके अवैध अतिक्रमण को बेदखल करते हुए बेदखली आदेश पारित किया गया हैं, जिसके क्रम में आपको सूचित किया जाता है कि आप अपना उक्त, अतिक्रमण स्वतः सात दिवस के अंदर हटा ले, अन्यथा अतिक्रमण को नियमानुसार बलपूर्वक हटवा दिया जाएगा, जिसके जिम्मेदारी स्वयं आप की होगी। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कई बुलडोजर तथा मजदूर लगाए गए हैं ।