थाना मोतीगंज क्षेत्र के बीएसएफ जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या
थाना मोतीगंज क्षेत्र के बीएसएफ जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या

थाना मोतीगंज क्षेत्र के बीएसएफ जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या
जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीएसएफ के पूर्व जवान ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। बीएसएफ जवान का पति पत्नी के बीच मतभेद चल रहा था। बीती रात अचानक घर में खुद को गोली मार लिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात मोतीगंज थाना क्षेत्र के महेवा गोपाल गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बीएसएफ के पूर्व जवान आशुतोष सिंह उर्फ मंटू ने अपने कमरे में तमंचे से गोली मार लिया जो सीने के दाहिने तरफ लगी। गंभीर दशा में जवान के पिता और पुत्र तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता व पुत्र पुत्री दहाड़े मार कर रोने लगे। बताया जाता है कि देर रात जब लोग भोजन के उपरांत सोने की तैयारी में थे। इसी दौरान रात के लगभग 10:00 बजे आशुतोष सिंह उर्फ मंटू ने अपने कमरे में तमंचे से गोली मार लिया। गोली चलते ही आवाज सुनकर माता-पिता व दोनों बच्चों के साथ पड़ोसी भी चौंक पड़े। कमरे के अंदर मंटू को खून से लतपध पाया गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। तत्काल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। देर रात में भी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए फोंरेसिक टीम बुलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि आशुतोष बीएसएफ में तैनात था लेकिन 2 वर्ष पूर्व कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी। तब से वह घर पर रहकर अपना काम धाम देखता था। वहीं मृतक के पिता भी पुलिस के जवान बताया जा रहे हैं। पारिवारिक परिस्थितियों में आशुतोष के बारे में बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने के उपरांत बीते 2 वर्षों से वह अपने मायके नवाबगंज में रह रही थी। वहीं मृतक आशुतोष के एक पुत्र और एक पुत्री है। मोतीगंज थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि रात के 10:15 बजे युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मौके का उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।