
इटियाथोक,गोंडा। सड़क गढ्ढा मुक्त करने का आदेश फाइलों में दबकर रह गया है। अफसरों की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा कामयाब नहीं हो पा रही है। इटियाथोक विकासखंड की ग्राम पंचायत दिखलौल के प्राथमिक विद्यालय से लेकर परसिया बहोरीपुर (कारेदेव मंदिर) तक चार से पांच किलोमीटर लंबी सड़क की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं।ग्रामीणों की मानें तो छह साल पहले इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी।यह सड़क पैदामी पुरवा,लोहशीशा, मनोगा,बांस पुरवा और मुरावन पुरवा सहित करीब बीस गांवों को जोड़ती है। यहां बच्चों को साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचने में समस्याएं होती हैं।कई बार इस मार्ग पर लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।स्थानीय निवासी दिलीप,पवन कुमार, विवेक,मोहर्रम,अली फरीद, ननके आदि ने बताया है कि इस सड़क की मरम्मत छह साल पहले करवाई गई थी।स्कूली बच्चे और बुजुर्ग आते-जाते समय बिखरे पत्थरों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
आस-पास रहने वाले गांवों के लोग ब्लॉक मुख्यालय, थाना, बैंक,डाकघर, अस्पताल जाने के लिए इसी टूटी हुई सड़क पर सफर करने को विवश हैं।इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई मनोज कुमार सिंह से दूरभाष पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग विभाग के कार्य योजना में शामिल हैं। बहुत जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}