जिले के 388 ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
शौचालय निर्माण,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता जनजागरूकता अभियान की विभिन्न गतिविधियाँ जारी

जिले के 388 ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
शौचालय निर्माण,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता जनजागरूकता अभियान की विभिन्न गतिविधियाँ जारी
ग्राम पंचायतों में पीएमएस के माध्यम से हो रहे भुगतान के संबंध में,स्वच्छ सर्वेक्षण,बायोगैस, डेस्कटॉप सत्यापन,प्लास्टिक कचरे के निपटान की व्यवस्था,ग्रे जल का सुरक्षित प्रबंधन, नालियों से प्रभावी निर्वहन,गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने का अभ्यास आदि के संबंध में समीक्षा की गई। जिले में शौचालय निर्माण,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ चल रही हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जनभागीदारी से चलने वाला एक जनआंदोलन है। प्रत्येक नागरिक की इसमें सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
कूड़ा प्रबंधन हेतु प्रत्येक पंचायत स्तर पर कंपोस्ट पिट का निर्माण तेज़ी से किया जाए। स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सामुदायिक स्थलों को स्वच्छता के आदर्श स्थल के रूप में विकसित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ का सपना तभी साकार हो सकता है जब सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें एवं जनता को इसमें सहभागी बनाया जाए।