
गोंडा। कोतवाली नगर पुलिस ने जालसाजी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी पीड़ित पदुमनाथ पुत्र पाटेश्वरी प्रसाद व मनोज कुमार शुक्ला एडवोकेट निवासी ग्राम नगहरा, थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर की लिखित तहरीर के आधार पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा करा लेने के संबंध में नगर पुलिस ने जालसाजी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।जिनमें एक ही गिरोह द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फर्जी बैनामा व रजिस्ट्री कर भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश की गई।पहला मामला 21 जून 2025 से संबंधित है, जिसमें पदुमनाथ की भूमि गाटा संख्या-77/1 रकबा 0.6543 हेक्टेयर को कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर विक्रय दर्शाकर आरोपियों ने अवैध रजिस्ट्री करा ली। इस फर्जी बैनामे में शिवकुमार (फर्जी विक्रेता), राम विनोद (क्रेता), राकेश कुमार यादव व ओमप्रकाश (गवाह) की मिलीभगत सामने आई।इसी कड़ी में दूसरा मामला 05 जुलाई 2025 का है, जिसमें पीड़ित मनोज कुमार शुक्ला के पिता राधेश्याम तथा लल्लू राम दूबे के संयुक्त स्वामित्व वाली भूमि गाटा संख्या- 22, रकबा 1.076 हेक्टेयर को आरोपियों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से हड़पने की कोशिश की गई। इस बार भी शिवकुमार को फर्जी विक्रेता बनाकर, राकेश को लल्लू राम की जगह पेश किया गया।दस्तावेजों में गवाह के रूप में ओमप्रकाश व मोहम्मद सलमान को शामिल किया गया।पुलिस द्वारा जांच में दोषी पाए गए आरोपी राम विनोद तिवारी पुत्र हनुमान तिवारी निवासी चोरसिहा, थाना कोतवाली देहात, मोहम्मद शहबान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खैरा बगिया कोतवाली नगर, मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद शहबान कोतवाली नगर, ओमप्रकाश पुत्र हरीराम कोरी निवासी बसंतपुर राजा, थाना इटियाथोक व राकेश कुमार यादव पुत्र योगेन्द्र प्रसाद यादव निवासी रानी जोत कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। (रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}