
………. फाइल फोटो मृतक………..
इटियाथोक, गोंडा। लक्ष्मणपुर गांव के एक घर की छत डालने के लिए शटरिंग करते समय शनिवार को बड़ा हादसा हो गया।शटरिंग के लिए जाल तैयार करते समय सरिया ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन से छू गया।जिससे सरिया में उतरे करंट से श्रमिक झुलस कर घायल हो गया।गंभीर रूप से घायल श्रमिक को गोंडा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के कलेना गांव निवासी लक्ष्मन (32) पुत्र स्वर्गीय मेहीलाल मजदूरी का काम करते हैं।शनिवार को वह लक्ष्मणपुर गांव में मजदूरी का काम करने गए थे।गांव में एक घर में निर्माणाधीन छत डालने के लिए जाल बांधने का काम चल रहा था। काम के दौरान जाल तैयार करते समय सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टच हो गई। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।जब तक उसे करंट से अलग किया जाता तब तक वह झुलस कर घायल हो गया। हादसा हाेते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई।घायल को गोंडा शहर के ओ एन पांडे के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि उन्हें अभी इस हादसे की जानकारी नहीं मिली है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}